अमेरिका में मध्यप्रदेश के डॉक्टरों का सम्मेलन
आपसी प्रेम और मिलन के साथ-साथ यह सभी अपने पैतृक शहर और चिकित्सा संस्थानों के प्रति न सिर्फ समर्पित अपितु जागरूक भी हैं। मध्यप्रदेश के शासकीय चिकित्सा संस्थानों की वर्तमान स्थिति से उन्हें दुःख भी होता है।
इंदौर फ्रॉम इंदौरी
इसी दिशा में एक सार्थक कदम लेते हुए इंदौरी मूल के डॉ. संतोष पोत्दार ने स्वर्गीय डॉ. सी.पी. तिवारीजी की स्मृति में एक अनुदान स्थापित किया है, जिसके तहत इंदौर मेडिकल कॉलेज से चुनिंदा डॉक्टर्स कुछ सप्ताह से लेकर दो-तीन महीनों तक अमेरिका में आकर उच्च अध्ययन कर सकते हैं। इस पूरी पढ़ाई और आने-जाने, रहने की व्यवस्था डॉ. सतीश पोत्दार करवाएंगे।
इस हेतु इंदौर में चिकित्सा से जुड़े लोगों की एक समिति भी है, जो इन डॉक्टरों का चयन करेगी। अभी तक एक डॉक्टर का चयन किया जा चुका है। और अगले साल तीन डॉक्टरों को बुलाने की योजना है। इस तर्ज पर कई और डॉक्टर सार्वजनिक और व्यक्तिगत तौर पर मध्यप्रदेश के अपने गृहनगर अथवा संस्थानों की प्रगति हेतु आर्थिक और अन्य माध्यमों से काफी सहयोग देने हेतु संलग्न और तत्पर है।
नईदुनिया से जुड़ाव- इंदौर मूल या इंदौर मेडिकल कॉलेज से जुड़े सभी डॉक्टर नईदुनिया से अभी तक जुड़े हुए हैं। सभी को नईदुनिया इंदौर की सुबह के अभिन्न अंग के रूप में याद है। कुछ ने तो वर्षों तक अमेरिका में डाक से नईदुनिया मंगवाया और अब नियमित रूप से ये लोग इंटरनेट के माध्यम से नईदुनिया और वेबदुनिया के पाठक हैं। शायद सही है कि ‘यू केन टेक एन इंदौरी आउट ऑफ इंदौर, वट केन नेवर टेक आउट इंदौर फ्रॉम इंदौरी‘।
अगले वर्ष का यह मिलन कनाडा में केलगेरी प्रांत में इसी समय अगस्त के पहले सप्ताहांत में आयोजित किया जाएगा।