क्या आप करोड़पति बनना चाहते हैं?

9 सितम्बर 2000

इस कार्यक्रम से तो जैसे एबीसी के हाथों सोना लग गया है। अभी तक एबीसी ने कार्यक्रम शुरू होने के बाद से कुल पुरस्कार राशि के रूप में करीब 8.5 मिलियन डॉलर बांटा है जबकि न्यूयॉर्क में हर कड़ी को स्टूडियो में फिल्माने की लागत करीब 0.5 मिलियन डॉलर आती है। हर कड़ी से आने वाली विज्ञापन की कमाई है करीब 6 मिलियन डॉलर।

ऐसे चर्चित कार्यक्रम के कुछ छुपे पहलू भी हैं। सवालों की टीम बहुत ही गुप्त तौर पर काम करती है। वैसे तो कहा नहीं जा सकता कि वे क्या करते होंगे। हर जवाब के 4 अलग-अलग स्रोतों की जाँच-पड़ताल की जाती है। सूत्रधार को भी शूटिंग के दौरान कड़ी सुरक्षा में रहना होता है।

यही नहीं, इस कार्यक्रम की लोकप्रियता ने तो जैसे क्विज कार्यक्रमों के दिन फिरा दिए, लेकिन ‘मिलियोनर‘ का अभी कोई सानी नहीं है। आखिर हर इंसान की थोड़ी-बहुत आकांक्षा होती है कि वह करोड़पति बने और अपनी बुद्धि से बगैर किसी जोखिम और बेईमानी के करोड़पति बनने की इच्छा पूरी होती देखते हैं आप। कार्यक्रम के नाम में ही उसका राज छुपा है, क्योंकि हर कोई बनना चाहता है करोड़पति!

टिप्पणी करें

CAPTCHA Image
Enable Google Transliteration.(To type in English, press Ctrl+g)