ओबामा के शपथ ग्रहण समारोह की शुरुआत

17 जनवरी 2009

ओबामा के शपथ ग्रहण समारोह की शुरुआतमेरिका में बराक ओबामा के 44वें राष्ट्रपति बनने के अवसर पर आयोजित होने वाले शपथ ग्रहण समारोह के कार्यक्रम की शुरुआत शनिवार 17 जनवरी से हो जाएगी। इस समारोह के दौरान तकनीक का अधिकाधिक प्रयोग किया जाएगा और इसके दौरान जोर इस बात पर होगा कि यह आयोजन अधिक से अधिक लोगों के लिए खुला रहे।

1. ओबामा, बिडेन और उनके परिवार ‍फिलाडेल्‍फिया से वॉशिंगटन डीसी की यात्रा रेल से पूरी करेंगे। चमचमाती नीले रंग की पुरानी रेल कार इन लोगों को शनिवार को फिला‍डेल्फिया से वॉशिंगटन तक ले जाएगी जो इस बात का प्रतीक होगी कि यह उनके व्हाइट हाउस पहुँचने की यात्रा है। वर्ष 1861 में देश की राजधानी तक पहुँचने के लिए 16वें राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन को 12 दिनों की यात्रा करना पड़ी थी। यह यात्रा सोलहवें और 44वें राष्ट्रपति के बीच समानता को भी स्थापित करेगी।

निर्वाचित राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनके परिवार के लोग एक निजी रेल कार ‘जॉर्जिया 300′ में सवार होकर राजधानी पहुँचेंगे। पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज एचडब्ल्‍यू बुश और‍ बिल क्लिंटन भी इसकी सवारी कर चुके हैं, जबकि वर्ष 2004 में व्हाइट हाउस की अपनी दावेदारी के लिए सीनेटर जॉन केरी ने इसकी सवारी की थी।

ओबामा परिवार सहित शनिवार 17 जनवरी की सुबह फिला‍डेल्फिया की 30वीं स्ट्रीट से इस पर सवार होंगे और रास्ते में बिलमिंगटन, डेलवारे और बाल्टीमोर में रुकेंगे। बिलमिंगटन में ओबामा निर्वाचित उपराष्ट्रपति जोसेफ आर बिडेन और उनके परिवार को साथ लेंगे। इस रेल के 135 मील लंबे सफर के दौरान लोग रास्ते में मौजूद होंगे और भावी राष्ट्रपति का स्वागत करेंगे।

निर्वाचित राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनके परिवार के लोग एक निजी रेल कार ‘जॉर्जिया 300‘ में सवार होकर राजधानी पहुँचेंगे

ओबामा और बिडेन परिवारों के साथ राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह समिति द्वारा चुने गए मेहमान भी होंगे जो विभिन्न कार्यक्रमों के दौरान राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के साथ होंगे। गाड़ी अंत में वॉशिंगटन के यूनियन स्टेशन पर रुकेगी, जहाँ ओबामा और बिडेन के शाम करीब सात बजे पहुँचने की संभावना है।

2. रविवार 18 जनवरी को वॉशिंगटन डीसी में लिंकन मेमोरियल पर एक विशेष समारोह आयोजित किया गया है, जिसे एचबीओ ने आयोजित किया है। यह वक्ताओं और प्रसिद्ध लोगों के प्रदर्शन का कार्यक्रम होगा जो आम लोगों के लिए भी खुला होगा। इस अवसर पर टाइगर वुड्‍स, मार्टिन लूथर किंग तृतीय और हॉलीवुड की हस्तियाँ- जैक ब्लैक, टॉम हैंक्स, डेंजिल वॉशिंगटन, क्वीन लतीफा, स्टीव कैरेल, रोजारियो डॉसन और लॉरा लिनी मौजूद होंगे।

इस कार्यक्रम को एचबीओ केबल ऑपरेटरों के लिए नि:शुल्क प्रसारित करेगा, जिसके दौरान बेयोंस, शकीरा, यूटू, ब्रूस स्प्रिंगस्टीन, स्टीवी वॉन्डर, जोन बोन जोवी, गार्थ ब्रुक्स, रेनी फ्लेमिंग और जॉन लीजेंड अपने गायन की प्रस्तुति देंगे।

3. सोमवार 19 जनवरी को अमेरिका में मार्टिन लूथर किंग दिवस मनाया जाता है और इस दिन सार्वजनिक अवकाश रहेगा।

4. ओबामा का शपथ ग्रहण समारोह अब तक का सबसे खुला और सभी के लिए सहज उपलब्ध समारोह होगा। ऐसा अनुमान है कि इसमें 15 लाख से 30 लाख तक लोगों के भाग लेने की संभावना है, जिसको देखते हुए संघीय सरकार ने इसे एक राष्ट्रीय आयोजन घोषित कर दिया है। मौसम संबंधी सूचनाओं के मुताबिक आसमान में बादल छाए रहेंगे और तापमान मिड से लो 30 डिग्री फारेनहाइट तक रहने की संभावना है। लोगों की भारी भीड़ को देखते हुए लोगों से कहा गया है कि वे घर में ही रहें तो बेहतर होगा।

5. मंगलवार 20 जनवरी को शपथ ग्रहण समारोह के कार्यक्रम इस प्रकार होंगे- सुबह प्रेयर सर्विस होगी और इसके बाद निर्वाचित राष्ट्रपति निवृत्तमान राष्ट्रपति से भेंट करने के लिए व्हाइट हाउस जाएँगे। इसके बाद दोनों शपथ ग्रहण समारोह के लिए साथ-साथ आएँगे।

साढ़े ग्यारह बजे सुबह अमेरिकी राजधानी के पश्चिमी हिस्से में निर्वाचित राष्ट्रपति और निर्वाचित उपराष्ट्रपति और उनके परिवार परम्परागत समारोहों और कार्यक्रमों में भाग लेंगे। इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे।

*संगीत कार्यक्रम : सैन फ्रांसिस्को बॉयस कोरस और गर्ल्स कोरस के बाद नौसेना का बैंड अपना कार्यक्रम पेश करेगा।

*कॉल टू ऑर्डर और स्वागत भाषण : सीनेटर डियान फीनस्टीन द्वारा होगा।

*निर्वाचित उपराष्ट्रपति जोसेफ आर बिडेन को सुप्रीम कोर्ट के एसोसिएट जस्टिस जॉन पॉल स्टीवेंस पद की शपथ दिलाएँगे।

* नवनिर्वाचित राष्ट्रपति बराक हुसैन ओबामा को राष्ट्रपति लिंकन के जमाने से प्रयोग में लाई जा रही बाइबल के साथ सुप्रीम कोर्ट के मुख्‍य न्यायाधीश जॉन जी. रॉबर्ट्स जूनियर राष्ट्रपति पद की शपथ दिलाएँगे।

*शपथ ग्रहण भाषण होगा।

राष्ट्रपति ओबामा अपने शपथ ग्रहण भाषण के बाद विदाई समारोह के लिए निवृत्तमान राष्ट्रपति जॉर्ज बुश को छोड़ने जाएँगे। शपथ ग्रहण विदाई के बाद राष्ट्रपति बराक ओबामा और उपराष्ट्रपति जोसेफ बिडेन और उनके परिजन संयुक्त कांग्रेस समिति द्वारा आयोजित लंच में सम्मिलित होंगे।

56वीं शपथ ग्रहण परेड कैपिटल हिल से व्हाइट हाउस के पेंसिलवेनिया एवेन्यू के लिए प्रस्थान करेगी, जिसमें देशभर से आए लोगों के ग्रुप भाग लेंगे। शाम के समय रात्रिभोज समारोहों का आयोजन किया जाएगा, जिनमें नए राष्ट्रपति और उनकी पत्नी मुख्‍य अतिथि होंगी।

6. बुधवार 21 जनवरी को आयोजित नेशनल प्रेयर सर्विस में विभिन्न धर्मों के संत-महात्मा भाग लेंगे। नेशनल कैथेड्रल में आयोजित होने वाला यह कार्यक्रम समापन का प्रतीक होगा। नेशनल प्रेयर सर्विस की प्रथा जॉर्ज वॉशिंगटन के जमाने से चली आ रही है। इस सर्विस के दौरान विभिन्न धर्मग्रंथों का पाठ, प्रार्थनाएँ होंगी। धार्मिक गीत, भजनों का कार्यक्रम होगा और देशभर से आए धर्मगुरु नए राष्ट्रपति को आशीर्वाद देंगे। नेशनल प्रेयर सर्विस में लोक नेताओं की एक परम्परागत प्रार्थना सभा होगी, जिसमें वॉशिंगटन डीसी स्थित बच्चों के गीत मंडल अपने गायन कार्यक्रम पेश करेंगे। इस पर पहली बार किसी महिला का धार्मिक भाषण भी आयोजित होगा। इस अवसर पर जो लोग संदेश देंगे उनमें न्यूयॉर्क, फ्लशिंग के हिंदू मंदिर के डॉ. उमा मैसूरकर भी शामिल होंगे।

7. इस दिन व्हाइट हाउस लोगों के लिए खुला रहेगा। इसमें स्थान पाने के‍ लिए लोगों को ऑनलाइन वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा, जिनमें चुने गए 200 लोगों को व्हाइट हाउस देखने का मौका मिलेगा और ये लोग व्हाइट हाउस में पहले दिन ओबामा दम्पति से भी मिल सकेंगे।

टिप्पणी करें

CAPTCHA Image
Enable Google Transliteration.(To type in English, press Ctrl+g)