ओबामा के शपथ ग्रहण समारोह की शुरुआत

17 जनवरी 2009

*संगीत कार्यक्रम : सैन फ्रांसिस्को बॉयस कोरस और गर्ल्स कोरस के बाद नौसेना का बैंड अपना कार्यक्रम पेश करेगा।

*कॉल टू ऑर्डर और स्वागत भाषण : सीनेटर डियान फीनस्टीन द्वारा होगा।

*निर्वाचित उपराष्ट्रपति जोसेफ आर बिडेन को सुप्रीम कोर्ट के एसोसिएट जस्टिस जॉन पॉल स्टीवेंस पद की शपथ दिलाएँगे।

* नवनिर्वाचित राष्ट्रपति बराक हुसैन ओबामा को राष्ट्रपति लिंकन के जमाने से प्रयोग में लाई जा रही बाइबल के साथ सुप्रीम कोर्ट के मुख्‍य न्यायाधीश जॉन जी. रॉबर्ट्स जूनियर राष्ट्रपति पद की शपथ दिलाएँगे।

*शपथ ग्रहण भाषण होगा।

राष्ट्रपति ओबामा अपने शपथ ग्रहण भाषण के बाद विदाई समारोह के लिए निवृत्तमान राष्ट्रपति जॉर्ज बुश को छोड़ने जाएँगे। शपथ ग्रहण विदाई के बाद राष्ट्रपति बराक ओबामा और उपराष्ट्रपति जोसेफ बिडेन और उनके परिजन संयुक्त कांग्रेस समिति द्वारा आयोजित लंच में सम्मिलित होंगे।

56वीं शपथ ग्रहण परेड कैपिटल हिल से व्हाइट हाउस के पेंसिलवेनिया एवेन्यू के लिए प्रस्थान करेगी, जिसमें देशभर से आए लोगों के ग्रुप भाग लेंगे। शाम के समय रात्रिभोज समारोहों का आयोजन किया जाएगा, जिनमें नए राष्ट्रपति और उनकी पत्नी मुख्‍य अतिथि होंगी।

6. बुधवार 21 जनवरी को आयोजित नेशनल प्रेयर सर्विस में विभिन्न धर्मों के संत-महात्मा भाग लेंगे। नेशनल कैथेड्रल में आयोजित होने वाला यह कार्यक्रम समापन का प्रतीक होगा। नेशनल प्रेयर सर्विस की प्रथा जॉर्ज वॉशिंगटन के जमाने से चली आ रही है। इस सर्विस के दौरान विभिन्न धर्मग्रंथों का पाठ, प्रार्थनाएँ होंगी। धार्मिक गीत, भजनों का कार्यक्रम होगा और देशभर से आए धर्मगुरु नए राष्ट्रपति को आशीर्वाद देंगे। नेशनल प्रेयर सर्विस में लोक नेताओं की एक परम्परागत प्रार्थना सभा होगी, जिसमें वॉशिंगटन डीसी स्थित बच्चों के गीत मंडल अपने गायन कार्यक्रम पेश करेंगे। इस पर पहली बार किसी महिला का धार्मिक भाषण भी आयोजित होगा। इस अवसर पर जो लोग संदेश देंगे उनमें न्यूयॉर्क, फ्लशिंग के हिंदू मंदिर के डॉ. उमा मैसूरकर भी शामिल होंगे।

7. इस दिन व्हाइट हाउस लोगों के लिए खुला रहेगा। इसमें स्थान पाने के‍ लिए लोगों को ऑनलाइन वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा, जिनमें चुने गए 200 लोगों को व्हाइट हाउस देखने का मौका मिलेगा और ये लोग व्हाइट हाउस में पहले दिन ओबामा दम्पति से भी मिल सकेंगे।

टिप्पणी करें

CAPTCHA Image
Enable Google Transliteration.(To type in English, press Ctrl+g)