हल्का महसूस कर रही हूँ : मोनिका

5 जनवरी 2000

हल्का महसूस कर रही हूँ :मोनिका 3 जनवरी की रात आमने-सामने मशहूर साक्षात्कार कार्यक्रम ‘लैरी किंग लाइव‘ की इस शताब्दी की पहली मेहमान थीं मोनिका लेविंस्की… इस शाम का मीडिया को बेसब्री से इंतजार था। कार्यक्रम लॉस एंजिल्स से न्यूयॉर्क में रात 9 बजे ‘लाइव‘ प्रसारित किया गया। मोनिका ने हाल ही में जैनी क्रेक के वजन घटाओ कार्यक्रम के तहत 31 पौंड वजन कम किया और अब वे इस वजन घटाओ कार्यक्रम की पब्लिसिटी भी करती हैं। मोनिका टीवी स्क्रीन पर काफी हंसमुख और युवा लग रही थीं। पर कई बार ‘उस किस्से‘ के नाम से उनकी आंखें नीची हो गई थीं। पूरे चालीस मिनट में लैरी किंग ने उनसे कई सवाल किए। पर क्लिंटन मसले की चर्चा करते हुए भी बिल क्लिंटन का सीधा नाम नहीं लिया। पेश है साक्षात्कार के प्रमुख अंश :

प्रश्न : मोनिका, तुम आजकल लॉस एंजिल्स में रहती हो या न्यूयॉर्क में?

उत्तर : मैं अभी लॉस एंजिल्स में अपने परिवार के साथ हूं। एक-डेढ़ महीने में न्यूयॉर्क शिफ्ट हो जाऊंगी। मेरा परिवार लॉस एंजिल्स में ही रहता है, ब्रैन्टवुड में।

प्रश्न : अचानक ये वजन घटाने की क्या जरूरत…?

उत्तर : वजन घटाने से भी ज्यादा मुझे अपनी जिंदगी को वापस ट्रैक पर लाना था और अब मैं बहुत खुश महसूस कर रही हूं।

प्रश्न : मोनिका, न्यूयॉर्क में तो तुम सीनेटर के चुनाव में हिलेरी क्लिंटन और गुलयानी के बीच किसी को वोट दे सकती हैं तो क्या हिलेरी को वोट देंगी?

उत्तरः  वोट का सवाल तो निजी है, उसे तो निजी ही रहने देना चाहिए।

प्रश्न : पर क्या तुम्हें लगता है कि तुम हिलेरी के प्रति दोषी हो?

उत्तर : पिछले दो वर्षों में हिलेरी को बहुत कुछ सामना करना पड़ा और चेल्सी को भी।

कई बार ‘उस किस्से’ के नाम से उनकी आंखें नीची हो गई थीं

प्रश्न : क्या तुम पहले कभी चेलिसा से मिली हो?

उत्तर : मुझे याद नहीं पड़ता।

प्रश्न : अब तुम कैसी जिंदगी जीने की कोशिश कर रही हो?

उत्तर : एक छब्बीस वर्षीय सामान्य युवा की जिंदगी। दोस्तों से मिलती हूं, साथ-साथ अपने ढेर सारे कानूनी बिल चुकाती हूं।

प्रश्न : पर छब्बीस वर्ष की दुनिया की 99 प्रतिशत लड़कियां तुम्हारी जितनी चर्चित और पहचानी नहीं जातीं, इसका सामना तुम कैसे करती हो?

उत्तर : (इसका उत्तर कुछ सोचकर) कई बार मैं लोगों को देखकर भी अनदेखा करने का प्रयास करती हूं, पर सामान्यतः सभी मुझसे बहुत अच्छे से मिलते हैं और मुझे कभी भी शायद एक-दो बार को छोड़कर कभी सार्वजनिक तौर से किसी छींटाकशी का शिकार नहीं होना पड़ा।

प्रश्न : और केन स्टार के बारे में क्या कहना है?

उत्तर : हमारी व्यवस्था में कुछ तो चाहिए कि ‘प्राइवेसी’ की कुछ तो सीमा रह सके। आखिर बाजार जाते वक्त व्यक्ति बड़े अनजाने में खरीदी नकद या क्रेडिट कार्ड से करता है, यह सोचकर नहीं कि क्रेडिट कार्ड से खरीदी के बाद जांच-पड़ताल की जाएगी। टेस्टीमोनी के दौरान मुझे कई बार ऐसा महसूस हुआ।

प्रश्न : क्या लिंडा ट्रिप भी तुम्हारी सार्वजनिक गवाही के समय मौजूद थीं?

उत्तर : नहीं।

प्रश्न : अब सब कैसा लगता है?

उत्तर : पिछले दो वर्षों में काफी कुछ से गुजरी हूं।

पूरे इंटरव्यू के दौरान मोनिका काफी विश्वासपूर्ण दिखीं और अधिकांश सवालों के जवाब देते वक्त चेहरे पर मुस्कान मौजूद थी।

टिप्पणी करें

CAPTCHA Image
Enable Google Transliteration.(To type in English, press Ctrl+g)