लागा चुनरी में दाग

15 फ़रवरी 1999

लागा चुनरी में दागक ओर जहां बिल क्लिंटन जैसा लोकप्रिय नेता और प्रभावी राष्ट्रपति अमेरिका में दशकों बाद आया था, लेकिन वहीं क्लिंटन के रूमानी अंदाज ने उनका नाम कई महिलाओं के साथ जोड़ दिया है। जब-जब क्लिंटन का नाम लिया जाएगा, ये नाम भी साथ में जुड़े रहेंगे। आज विश्व के सर्वाधिक शक्तिशाली देश के राष्ट्राध्यक्ष होने के बावजूद बिल क्लिंटन की गरिमा का दामन उनके चरित्र के धब्बों से मलिन है। और ऐसा भी नहीं है कि क्लिंटन पर ये ‘आरोप‘ उनके राष्ट्रपति बनने के बाद से शुरू हुए। क्लिंटन तो अपने अरकंसास में गवर्नर के चुनाव वाले समय से ही ‘छेड़छाड़‘ की चर्चा में बने रहे हैं।

कुछ लोग कहते हैं कि क्या ये पश्चिमी सभ्यता में आम बात नहीं है? और फिर क्या ये सब बिल-हिलेरी का निजी मामला नहीं है? सार्वजनिक पद पर आसीन व्यक्तियों से अनुकरणीय आचार की आशा तो हर समाज करता है। पश्चिम में बात ढंकी रहने तक लोग इस ओर ध्यान नहीं देते, लेकिन कैनेडी-मर्लिन मोनरो की तरह क्लिंटन के ‘किस्से‘ सिर्फ खुसर-पुसर न रहकर कई बार क्लिंटन को विवादों और आरोपों के कठघरे में खड़ा कर देते हैं। लेकिन मजे की बात तो यह है कि सब कुछ जगजाहिर होने के बावजूद क्लिंटन आज भी अपने पद पर आसीन हैं। ये कमाल है, उनकी व्यक्तित्व वाचालता का, अमेरिका की जोरदार वित्तीय स्थिति का, जिसके रहते कोई राष्ट्रपति नहीं बदलना चाहता, फिर भले ही राष्ट्रपति ने कितना ही संगीन अपराध क्यों न किया हो! और अमेरिका में क्लिंटन के व्यक्तिगत जीवन की गतिविधियों से ज्यादा शोर सार्वजनिक तौर पर क्लिंटन के झूठ बोलने और जनता को गुमराह करने का है।

जैनिफर फ्लाअरस

लिटिल रॉक, अरकंसास में एक बैंड ऑर्केस्ट्रा की सदस्य कॉनी हामज़े ने पहली बार बिल पर आरोप लगाया था कि नवंबर 1991 में अरकंसास के गवर्नर बिल क्लिंटन ने उनसे छेड़छाड़ की थी। ये मामला तो रफा-दफा हो गया था, पर इसके ठीक बाद ‘स्टॉर‘ अखबार ने 16 जनवरी, 1992 को ये खबर प्रकाशित की- अरकंसास की पांच महिलाओं ने बिल क्लिंटन पर ‘संबंधों‘ का आरोप लगाया, जिसमें से एक जैनिफर फ्लाअरस भी थी। जैनिफर ने क्लिंटन के साथ एक रात बिताने का रहस्योद्‌घाटन किया था। मामला काफी समय तक गरम रहा, पर निष्कर्ष कुछ नहीं निकला। हां, आने वाले हर किस्से में पुराने किस्सों का जिक्र जुड़ता रहा।

पोला जोन्स

8 मई, 1991 में लिटिल रॉक, अरकंसास के होटल एक्सेलसियर की लॉबी में पोला जोन्स किसी सम्मेलन के सदस्यों को ‘नेम-टेग‘ बांट रही थीं। वहां गवर्नर बिल क्लिंटन ने उन्हें देखा और एक सुरक्षा कर्मचारी को पोला को अपने कमरे में बुलाने को कहा। कमरे में बिल ने पोला को तथाकथित तौर पर ‘ओरल सेक्स‘ के लिए अश्लील आमंत्रण दिया। ये ही मानहानि का आरोप लगाया पोला जोन्स ने जिसे कि कोर्ट ने तो उनके खिलाफ फैसला सुनाकर उनकी याचिका खारिज कर दी पर बिल क्लिंटन ने बगैर अपनी कोई गलती स्वीकारे या मांफी मांगे – 8,50,000 डॉलर में पोला जोन्स से मामला ‘सेटल’ कर लिया। पोला ने अपनी शिकायत वापस ले ली और बिल ने उन्हें ‘आय एम सॉरी’ नहीं कहा।

क्लिंटन के विवादित चरित्र में कैथलीन विली की कहानी की भी अहम भूमिका है

कैथलीन विली

क्लिंटन के विवादित चरित्र में कैथलीन विली की कहानी की भी अहम भूमिका है। 51 वर्षीय विली व्हाइट हाउस की पूर्व स्वैच्छिक कर्मचारी का नाम उस समय सुर्खियों में आया जब पोला जोन्स ने क्लिंटन पर अपने आरोपों को मजबूत करने के लिए कहा था कि उसने विली को एक दिन ओवल ऑफिस (अमेरिकी राष्ट्रपति का कार्यालय) से अत्यधिक खुशी की मुद्रा में बाहर आते हुए देखा था। पोला जोन्स मामले में अपनी 29 नवंबर, 1993 को अपनी गवाही देते हुए विली ने कहा कि जब वह राष्ट्रपति के ऑफिस में व्हाइट हाउस में वैतनिक नौकरी मांगने गई तो उसे राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने अचानक अपनी बांहों में भर लिया तथा उसका चुम्बन ले लिया। इसके बाद वे उसके हाथों को अपने गुप्तांगों पर ले गए।

बाद में विली ने ग्रांड जूरी के समक्ष भी अपने बयान दर्ज कराए। मार्च 15 को विली ने एक टीवी चैनल को दिए गए साक्षात्कार के दौरान राष्ट्रपति क्लिंटन के ऊपर लगाए गए आरोपों को सार्वजनिक किया। क्लिंटन ने विली के आरोपों को कभी स्वीकार नहीं किया। व्हाइट हाउस ने तमाम दस्तावेज भी पेश किए जिसमें विली के आरोपों को झूठा तथा मनगढ़ंत सिद्ध करने के लिए प्रयास किए गए।

टिप्पणी करें

CAPTCHA Image
Enable Google Transliteration.(To type in English, press Ctrl+g)