न्यूयॉर्क में दोस्तों को देखकर उमड़ा प्यार
किसी स्कूल के पुराने विद्यार्थियों का बरसों बाद मिलना अब परंपरा सी हो गई है। अमेरिका निवासी ऐसे भारतीयों को एक मंच पर लाने की पहल भारत के दस पब्लिक स्कूलों ने की है। न्यूयॉर्क में यह काम जितेन्द्र मुछाल व नीरज लाल ने कर दिखाया।
18 नवंबर को न्यूयॉर्क की लॉ फर्म मोसेस एंड सिंगर के कार्यालय में मिले पुराने विद्यार्थी न केवल मिले बल्कि ढेरों गप्प लगाई और भोजन का लुत्फ भी लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे भारतीय काउंसलर जरनल प्रभु दयाल।
फिल्म निर्माता व निर्देशक अनुराग कश्यप भी उपस्थित थे। जो सिंधिया स्कूल ग्वालियर के 1989 बैच के विद्यार्थी रहे है। कार्यक्रम में सिंधिया स्कूल ग्वालियर, मेयो कॉलेज अजमेर, दून स्कूल देहरादून, लारेंस स्कूल सनावर, लारेंस स्कूल लवडेल, डेली कॉलेज इंदौर, सिंधिया कन्या विद्यालय, ग्वालियर, एमजीडी जयपुर, वेलहेम्स गर्ल्स व राजकुमार कॉलेज राजकोट के पुराने विद्यार्थियों ने भाग लिया।