सिनेमा हॉल में गहने एवं पैकेट में गंगाजल
किसी ने शायद सच ही कहा था ‘एक जुझारु विक्रेता (सेल्समैन) तो रेत के टीले के गुणों का बखान कर उसे भी बेच सकता है।‘ संभवतः इसी तर्ज के ‘इनोवेटिव‘ विज्ञापन-विपणन-विक्रय की सख्त जरूरत वर्तमान समय में जितनी पहले कभी महसूस नहीं हुई है। आज प्रदेश-देश-विदेश के बाजारों में वस्तुओं और सेवाओं की सुगम उपलब्धि की इतनी बहुतायत है कि ग्राहक को आकर्षित करने हेतु हर संभव-असंभव प्रयास करना पड़ता है।
इस अत्यंत प्रतिस्पर्धी माहौल में अंततः बाजी वही मार लेता है, जो या तो नित नए लुभावने ढंग से ग्राहकों तक अपना संदेश पहुंचाता है अथवा कोई ऐसी वस्तु सेवा का ‘अनछुआ क्षेत्र‘ खोजने और विकसित करने का जोखिमभरा बीड़ा उठाता है, जो ग्राहक की किसी आवश्यकता की आपूर्ति करता हो। इन्हीं दोनों आयामों को आधार स्तंभ मानते हुए पिछले दिनों दो बिलकुल भिन्न श्रेणी के ‘कैम्पेन‘ ने सभी को अचंभित कर दिया। दोनों ही के बाजार निर्माता, विक्रेता, ग्राहक और विज्ञापन के तौर-तरीके में कोई समानता नहीं थी। अगर समानता थी तो सिर्फ यही कि दोनों ही ने एकदम ताजी नवीन शैली का प्रयोग किया और प्रशंसनीय सफलता अर्जित की।
सिनेमा में बाजार
टीवी-वीडियो के आक्रमण के पश्चात छबिगृहों में दर्शकों की लंबी कतारें (सप्ताहांत के अलावा) अब एक दुर्लभ दृश्य बन गई हैं। फिल्म चाहे कितनी ही अच्छी क्यों न हो, 3-4 सप्ताह में तो टिकट खिड़की पर सन्नाटा छा ही जाता है। लेकिन दक्षिण बंबई में स्थित ‘ईरोस‘ सिनेमागह में तो यह दुर्लभ दृश्य लगभग 22 हफ्तों तक लगातार देखने को मिला। छबिगृह में उस समय प्रदर्शित अंग्रेजी फिल्म ‘प्रिटी वूमन’ ने निःसंदेह हर जगह धूम मचा दी थी, परंतु ‘ईरोस’ में उमड़ पड़ी अपार भीड़ का कारण महज फिल्म की लोकप्रियता नहीं था।
यह अजीबो-गरीब सा प्रतीत होने वाला कारण था सिनेमा में घटती दर्शक संख्या और जेवरात के बाजार में कड़ी प्रतिस्पर्धा से उभर पाने हेतु की गई एक अनूठी जुगलबंदी, जिसने संगत कर रहे दोनों ही सहभागियों को बहुत लाभ पहुंचाया। ‘ईरोस’ सिनेमा हॉल के मालिक और फिल्म ‘प्रिटी वूमन‘ के वितरक वॉर्नर ब्रदर्स (सुदूर पूर्व) एवं ‘एस्टैल‘ ब्रांड के फैशनेबल गहनों के निर्माता नोर्मेक फैशंस, दोनों ही का ग्राहक वर्ग नौजवान पीढ़ी थी। इस ग्राहक वर्ग को एक ही समय में कारगर ढंग से आकर्षित करने के लिए इन दोनों ने आपस में अनुबंध कर लिया।
सिनेमा हॉल के समूचे प्रांगण, अहाते, गलियारे को जैसे एस्टैल जेवरात के एक वृहद ‘शो रूम‘ में परिवर्तित कर दिया गया था। युवा वर्ग को लुभाने हेतु बहुत प्रचार-प्रसार कर ‘एस्टैल फेस 91‘ नामक सौंदर्य प्रतियोगिता की घोषणा की गई। प्रत्येक सप्ताह फिल्म देखने आई युवतियों में से सबसे सुंदर का चुनाव ‘सप्ताह सुंदरी‘ के रूप में किया जाने लगा। फिर ‘एस्टैल जेवरात‘ में सजी-धजी उस युवती का चित्र परिसर में कई स्थानों पर प्रदर्शित किया गया। बस, बंबई शहर के सभी कॉलेजों में मानो होड़-सी लग गई कि किस कॉलेज की छात्राएं सर्वाधिक बार ‘सप्ताह सुंदरी‘ का खिताब हासिल करती हैं। टिकट खिड़की पर युवा दर्शकों की कतारें घंटों पहले लगने लग गईं और एस्टैल जेवरात सभी जगह चर्चा का विषय बन गए।
इस अनोखी स्कीम की आशातीत सफलता ने सिनेमा मालिकों और जेवरात निर्माताओं दोनों ही को स्तंभित कर दिया। वॉर्नर ब्रदर्स (सुदूर पूर्व) के अनुसार टिकटों की बिक्री ने बॉक्स ऑफिस के कई नए कीर्तिमान स्थापित किए और तीसरे सप्ताह का 1,68,830 रुपए का ‘क्लेक्शन’ भारत में वॉर्नर ब्रदर्स की सर्वकालिक सर्वाधिक कमाई है। वहीं दूसरी ओर नोर्मेक फैशंस की सिनेमा परिसर में जेवरात बिक्री 9,000 रुपए प्रतिदिन तक पहुंच गई। अनुबंध के तहत नोर्मेक फैशंस ने फिल्म का पूरा विज्ञापन का खर्च एवं 15,000 रुपए प्रति सप्ताह का प्रायोजन शुल्क वहन किया। बदले में ‘ईरोस‘ सिनेमागृह ने उन्हें सिनेमा परिसर में जेवरात के भरपूर प्रचार-प्रसार एवं बिक्री की अनुमति दी थी। इस स्कीम का चरमोत्कर्ष सौ दिनों के पश्चात ‘सप्ताह सुंदरी’ में से सर्वश्रेष्ठ को ‘एस्टैल फेस 91‘ का खिताब देकर हुआ॥ ‘ईरोस‘ सिनेमा में पहले भी इस प्रकार का प्रयोग किया जा चुका है। अंग्रेजी फिल्म ‘हू फ्रेम्ड रोजर रेबिट‘ के समय एक घड़ी निर्माता के साथ ऐसा ही अनुबंध हुआ था। स्कीम की सफलता को देखते हुए उसके भविष्य में भी दोहराए जाने की संभावना है।