द थॉमस क्राउन अफेयर

20 जुलाई 2002

'द थॉमस क्राउन अफेयर' सके पास सब कुछ था- दौलत, शोहरत, एक आकर्षक व्यक्तित्व। गोल्फ और गाड़ियों के शौक। पर फिर भी उसके जीवन में एक कमी थी- किसी चुनौती, किसी उत्तेजना की। और फिर जब जीवन में चुनौती नहीं हो, तो फिर दूसरा हल है चुनौती खुद पैदा की जाए। ऐसी भूमिका पर बनी हैं अंग्रेजी फिल्म ‘द थॉमस क्राउन अफेयर‘, जिसमें थॉमस क्राउन की मुख्य भूमिका में हैं वर्तमान युग के बॉण्ड पियर्स ब्रॉसनन।

इसी उत्तेजना और धड़कन की तलाश में थॉमस क्राउन न्यूयॉर्क की एक कला दीर्घा से कड़ी सुरक्षा में आंखों में धूल झोंककर एक बहुमूल्य पेंटिंग चुरा लेते हैं। पर तब उनका पाला पड़ता है इंश्योरेंस कंपनी की अधिकारी क्रिस्टी मैनिन (रीनी रूसो) से, जो इस गुत्थी को सुलझाने के लिए हर कीमत अदा करने को तैयार थी।

इसके बाद की फिल्म तो दोनों के बीच गहराते रिश्ते और साथ ही साथ मैनिन द्वारा थॉमस क्राउन की जांच-पड़ताल कर उसे जाल में फंसाने की कहानी है। कुछ दृश्य तो सिर्फ ‘वयस्क’ दर्शकों के लिए ही हैं, आखिर इतनी मुश्किल पहेली सुलझानी है। एलेक्स ट्रस्टमेन की कहानी पर आधारित फिल्म का अंत काफी रोमांचक है, ब्रॉसनन इस फिल्म के सह निर्माता भी हैं।

एलेक्स ट्रस्टमेन की कहानी पर आधारित फिल्म का अंत काफी रोमांचक है, ब्रॉसनन इस फिल्म के सह निर्माता भी हैं

वैसे यह फिल्म कई वर्षों पहले इसी नाम की बनी फिल्म ‘द थॉमस क्राउन अफेयर‘ का पुनर्निर्माण है। पहली फिल्म में हीरो की भूमिका में थे स्टीव मक्वीन और उनके साथ थे फया ड्‌यूनावे (जिन्होंने वर्तमान फिल्म में भी क्राउन के सलाहकार डॉक्टर की भूमिका अदा की है)। पुरानी फिल्म का कथानक एक बैंक डकैती के इर्दगिर्द है, जिसमें स्टीव पांच लोगों की मदद से एक बैंक में डाका डालते हैं, अपने कमरे में बैठे-बैठे और मजे की बात यह है सारे चोरों ने डकैती के पहले और बाद में कभी भी आपस में या थॉमस क्राउन से मुलाकात नहीं की थी।

नई फिल्म तो मैंने सिनेमा हॉल में देखी और पुरानी डीवीडी पर। जहां पुरानी फिल्म बोस्टोन के जीवन पर आधारित है, नई फिल्म में न्यूयॉर्क छाया हुआ है। हैं तो दोनों ही देखने योग्य, पर ब्रॉसनन का ‘आकर्षण‘ स्टीव मक्वीन के सुनहरे बालों पर ‘इक्कीस‘ पड़ता है और नई फिल्म का अंत भी पुरानी फिल्म से ज्यादा रोमांचक है, भले ही दोनों में हीरोइन हीरो को अंत तक अपनी गिरफ्त में ले लेती है- हर तरह से।

टिप्पणी करें

CAPTCHA Image
Enable Google Transliteration.(To type in English, press Ctrl+g)