नस्दक पर शाहरुख की दस्तक
नस्दक स्टॉक मार्केट की टाइम स्क्वेयर के बीच एक काँच की इमारत है, जो कहलाती है नस्दक मार्केट साइट। रोज सुबह 9.30 बजे मार्केट के शुरू होने के समय बड़ी कंपनियाँ और उनके प्रबंधक वहाँ होते हैं। आज सोमवार एक फरवरी को नस्दक मार्केट साइट के बाहर थोड़ी भीड़ जमा थी, वो भी भारतीय प्रवासियों की।
खास वजह थी : आज सुबह नस्दक की शुरुआत के समय वहाँ शाहरुख खान और काजोल आए हुए थे, अपनी आने वाली फिल्म ‘माई नेम इज खान‘ का प्रचार करने।
नस्दक इतिहास में शायद पहली बार किसी विदेशी फिल्म का इस तरह प्रचार हो रहा था। बंद गले की काली जोधपुरी में शाहरुख और सुर्ख लाल सलवार-कुर्ते में काजोल को देखकर वहाँ एकत्रित चहेतों को सर्द सुबह में गर्मी आ गई। मार्केट की शुरुआत के बाद शाहरुख-काजोल टाइम स्क्वेयर पर आए और वहाँ खड़े प्रशंसकों और पत्रकारों के बीच चंद पल रहे। चूँकि सुबह का समय था और इस कार्यक्रम की ज्यादा लोगों को जानकारी नहीं थी, इसलिए थोड़ी ही भीड़ जमा थी।
‘माई नेम इज खान‘ के निर्माण और वितरण में अमेरिकन कंपनी फॉक्स सर्चलाइट भी संलग्न है और फिल्म की अधिकांश शूटिंग अमेरिका में ही की गई है।