न्यूयॉर्क में हमारे बजाज
एक ओर तो भारत की शान-पहचान बजाज स्कूटर्स के चेयरमैन राहुल बजाज का ओजस्वी उद्बोधन, दूसरी ओर मशहूर फैशन डिजाइनर रवि बजाज के नए-नवेले पहनावे और पोशाकों की झलक- भारत की दो अलग, लेकिन दोनों बुलंद तस्वीरें थीं, न्यूयॉर्क के सामने पेश कर रहे थे हमारे बजाज!
गुरुवार 13 अप्रैल की शाम न्यूयॉर्क के ग्रांड हयात होटल में भारतीय उच्चायुक्त और सीआईआई के संयुक्त तत्वावधान में ‘फैशन ऑफ इंडिया‘ के नाम से शाम का आयोजन किया गया था, विषय था : भारत की एक और नायाब तस्वीर पेश करने का- उसके फैशन और फैशन डिजाइनर्स सुनीत वर्मा और रवि बजाज के ‘डिजाइनर‘ पोशाकों के फैशन शो द्वारा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि वित्तमंत्री यशवंत सिन्हा थे, विधिमंत्री राम जेठमलानी भी मौजूद थे।
सीआईआई के अध्यक्ष राहुल बजाज के साथ-साथ भारत के उद्योग जगत के कई शीर्षस्थ इस कार्यक्रम में उपस्थित थे, जिनमें प्रमुख आइशर समूह के शशि रुइया, हिन्दुजा, अरुण भारत राम, केशब महिंद्रा, आईडीबीआई के मैनेजिंग डायरेक्टर जी.पी. गुप्ता थे। सप्ताह के प्रारंभ में ऐसा ही समारोह जर्मनी में सीआईआई और वित्त मंत्रालय ने आयोजित किया था और अब न्यूयॉर्क के बाद बारी थी वॉशिंगटन डीसी की। प्रारंभ में स्वागत भाषण राहुल बजाज और भारतीय उच्चायुक्त शशि त्रिपाठी ने दिया, जिसमें दोनों ही ने बिल क्लिंटन की भारत यात्रा के बाद भारत-अमेरिका रिश्तों में एक नए अध्याय की शुरुआत होना बताया।
फैशन संध्या में सुनीत वर्मा और रवि बजाज के लेटेस्ट पारंपरिक और पाश्चात्य परिधानों की नुमाइश थी जिसे ‘कैटवॉक‘ पर भारत के कई नामी-गिरामी महिला और पुरुष मॉडल्स ने पेश किया। फैशन शो में भारतीय फैब्रिक और परिधान जैसे धोती, साड़ी को एकदम नए अंदाज में दिखाया गया, जिसे आमंत्रित अमेरिकी और भारतीय जनसमूह ने काफी सराहा। रवि बजाज और सुनीत वर्मा भी वहां मौजूद थे। यशवंत सिन्हा वैसे तो बहुत व्यस्त थे, पर जब मैंने उनसे पूछा कि अमेरिका में बसे भारतीयों, विशाल सॉफ्टवेयर ‘कम्युनिटी‘ (उद्योग) के लिए संक्षेप में क्या संदेश देना चाहेंगे, तो वे तुरंत बोल पड़े ‘ओह, व्हाट ए कम्युनिटी!‘ (क्या लाजवाब कम्युनिटी है!) कार्यक्रम में जो बात उभरकर आई, वह थी भारत के हित में वहां के उद्योग और सरकार की बढ़ती मिली-जुली कोशिश और भारत सरकार के झंडे तले फैशन शो जैसे आयोजन के लिए बदलता ‘माइंड सेट‘।