अमेरिका में बताई मप्र की प्रगति
मध्यप्रदेश में निवेश और विकास की संभावनाओं को प्रचारित करने के लिए मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के नेतृत्व में आए मंत्री और सचिव स्तर के दल का शनिवार और रविवार को न्यूयॉर्क में अंतिम पड़ाव था। दोनों ही दिन विभिन्न आयोजनों में चौहान ने निवेशकों और अमेरिका में बसे मध्यप्रदेश के मूल निवासियों के बीच प्रदेश में चल रहे विकास कार्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला और उन्हें मध्यप्रदेश में निवेश के लिए आमंत्रित किया। चौहान के साथ पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर और मध्यप्रदेश के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने भी सभी सभाओं में भाग लिया। योरप और अमेरिका की इस यात्रा का आयोजन मध्यप्रदेश शासन और एफआईसीसीआई के संयुक्त प्रयासों से किया गया था।
चौहान ने अपने उद्-बोधन में बताया कि इस वर्ष के अंत में 26 और 27 अक्टूबर को भोपाल में मध्यप्रदेश से संबंधित ‘ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट‘ का आयोजन किया जा रहा है। इसमें भाग लेने आए सभी मेहमानों को राजकीय अतिथि का दर्जा दिया जाएगा और उनकी पूरी व्यवस्था मध्यप्रदेश सरकार करेगी।
न्यूयॉर्क के हारवर्ड क्लब में चौहान ने कहा कि राज्य में प्रतिदिन 25 किलोमीटर नई सड़क बन रही है। पिछले वर्ष 6 करोड़ पेड़ लगाए गए थे और इस वर्ष का लक्ष्य 10 करोड़ पेड़ लगाना है। उनके कार्यकाल में 3 हजार 150 मेगावॉट बिजली के उत्पादन की क्षमता बढ़ी है। 25 करोड़ रुपए से ऊपर के सभी प्रोजेक्ट ‘मेगा प्रोजेक्ट’ की श्रेणी में गिने जाएँगे और उनके ऊपर स्वयं मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में बैठक में निर्णय लिया जाएगा।
मप्र बिरला समूह के चेयरमैन राजेन्द्र लोढ़ा ने भी प्रदेश में निवेश के अपने समूह के सुखद अनुभव का ब्योरा देते हुए सभी को मध्यप्रदेश में निवेश के लिए विचार करने पर जोर दिया। मध्यप्रदेश की प्रगति पर एक दृश्य-श्रव्य प्रस्तुति भी उपस्थित लोगों को काफी पसंद आयी। भोपाल के निकट एक आईटी पार्क के लिए राजीव कौल से अनुबंध पर भी हस्ताक्षर पर आदान-प्रदान हुआ। ‘मध्यप्रदेश सेंटर‘ के रूप में सेंट लुईस शहर में दफ्तर शुरू किया जाएगा जिसकी संभाल वहाँ के डॉ. व्यास और स्वयंसेवक करेंगे और राज्य शासन उसका दैनिक खर्च वहन करेगा।