रेगिस्तान में हरियाली – कायाकल्प केंद्र
अन्तरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त मुख्य चिकित्सक डॉ. नागेन्द्रकुमार नीरज की देखरेख में 12 चिकित्सकों तथा दर्जनों उपचारिकाओं की सेवा समर्पित मिशनरी टीम द्वारा दिन-रात रोगियों की सेवा की जाती है। अलग-अलग विभागों के अलग चिकित्सक, उपचारक एवं उपचारिकाएं हैं। पुरुष तथा महिला रोगियों के निदान, चिकित्सा, देखरेख के लिए महिला तथा पुरुष डॉक्टर, उपचारक एवं परिचारिका की अलग-अलग व्यवस्था है। इस केंद्र की कुछ विशेष चिकित्साएं, जो अन्यत्र दुर्लभ हैं, वो हैं – मड स्वीमिंग पूल, पिरामिड चिकित्सा कक्ष, कोलन इरिगेशन कक्ष, भंवर कूप स्नान, वायु चिकित्सा, आकाश चिकित्सा, सूर्य चिकित्सा, संजीवनी हर्बल आयल मसाज, सिद्ध चिकित्सा।
अधिकांश लोग कायाकल्प स्वास्थ्य लाभ हेतु 10 दिनों के लिए आते हैं। इसके अलावा कई लोग हमारे जैसे भी थे जो ज्यादा देर नहीं रुक पाते तो उन्हें आहार में विशेष आहार न देकर सामान्य किन्तु स्वास्थ्यकर भोजन दिया जाता है और उनकी स्वतः मर्जी से वे ‘कायाकल्प’ के बगीचे में खरगोश, मोर इत्यादि के बीच पूर्ण आनंद ले सकते हैं, या फिर प्राकृतिक चिकित्सा में भी कुछ विशेष कार्यक्रमों का लाभ ले सकते हैं। मुख्य बात तो मुझे यह लगी कि यहां भारत के अधिकांश इलाकों से आए कायाकल्प में जो भी नर-नारी मिले, सभी वहां पर अत्यन्त सुकून और शांति का अनुभव कर रहे थे और मानो जाते समय सभी का मन कर रहा था कि यहीं क्यों न ठहर जाएं या लौट के फिर जल्दी आएं। क्या ‘कायाकल्प’ लोग सिर्फ वजन कम करने जाते हैं- कदापि नहीं। शरीर की अनेकानेक व्याधियों का प्राकृतिक चिकित्सा के माध्यम से इलाज और व्याधिरहित शरीर की ‘बॉडी ओवरहॉलिंग प्रोग्राम’ ये दोनों ही प्रबल कारण हैं ‘कायाकल्प’ जाने के।
केंद्र की स्थापना कोई 5 वर्षों पूर्व हुई थी और कई एकड़ में बसा यह कैम्पस 150 से भी अधिक कर्मचारियों द्वारा संचालित होता है। यात्रियों के आने का मुख्य मौसम मार्च-अप्रैल अथवा सितंबर-अक्टूबर होता है, क्योंकि यहां का मौसम सुरम्य रहता है। रेगिस्तान के बीचोंबीच इतनी हरियाली कि रात में कुछ ठंड-सी लगने लगी। घास पर इसके लिए बोरिंग का पानी इस्तेमाल होता है। श्री जाजोदिया के अनुसार देश-विदेश के सभी भागों से लोग यहां आते हैं और प्रचार-प्रसार का माध्यम है ‘वर्ड ऑफ माउथ।’ केंद्र एक मासिक पत्रिका ‘कायारक्षा’ भी प्रकाशित करता है। मेरा तो दुर्भाग्य था कि मैं ‘कायाकल्प’ में अधिक समय व्यतीत नहीं कर पाया। बहुत ही मनोरम और स्वास्थ्यवर्धक शरीर तीर्थ है। कायाकल्प का पता-
सालासर रोड, ताराकुंज, जिला सीकर (राजस्थान)।
अन्य शहरों में आरक्षण हेतु संपर्क स्थल- (जाने के पूर्व आरक्षण करवाना ही श्रेयस्कर है)
कलकत्ता- व्हाइट हाउस, 119 पार्क स्ट्रीट ‘ए ब्लॉक, चौथी मंजिल, कलकत्ता-700016
दूरभाष-293340-44, 2493349, 2457549,2957367 फैक्स-2495009, 290044
जयपुर- न्यू मंडावा हाउस, पहली मंजिल, संसार चन्द्र रोड, जयपुर-3020001 दूरभाष- 363553 फैक्स-360441